ब्रिटेन में ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका(Oxford-Astrazeneca) की कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल रोक दिया गया है. खुद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बयान जारी करके कहा कि जब तक वैक्सीन के इस्तेमाल से ब्लड क्लॉटिंग की आशंका का पूरी तरह से आंकलन नहीं हो जाता तब तक परीक्षण नहीं किया जाएगा. दरअसल एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद ब्रिटेन में 30 लोगों में ब्लड क्लॉटिंग(Blood clotting) की समस्या हुई है. इसके चलते 7 लोगों की मौत भी हो गई है. ब्रिटेन में अब तक 1.8 करोड़ लोगों को एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई गई है. ब्रिटेन की दवा नियामक एजेंसी MHRA ने कहा है कि इस वैक्सीन के खतरे की तुलना में इसके फायदे अधिक हैं. हालांकि चिंता ये है कि यूरोप और नॉर्वे में इसके वैक्सीनेशन के बाद रक्त में खून के थक्के जमने के कई मामले सामने आए हैं. फिलहाल पूरी दुनिया में इस पर नजर रखा जा रहा है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग की संभावना किस हद तक है.