Coronavirus in Britain: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. 11 अक्टूबर के बाद से वहां रोजाना 40 हजार के ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
सोमवार को कोरोना के 49,156 नए मरीज मिले. वहीं एक दिन पहले रविवार को ये आंकड़ा 45,140 था. यह आंकड़ा जुलाई के बाद से सबसे अधिक हैं.
ब्रिटेन में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी पिछले कुछ समय से 100 से उपर ही आ रही है. UK में अभी तक कोरोना से 1 लाख 38 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Facebook Fined: ब्रिटेन के रेगुलेटर ने फेसबुक पर लगाया 50 मिलियन यूरो से ज्यादा का जुर्माना
ब्रिटेन में आधी से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुकी है. यहां बूस्टर डोज भी लगना शुरू हो गया है. इसके बावजूद यहां कोरोना का म्यूटेटेड वर्जन तेजी से संक्रमण फैला रहा है.
बता दें जुलाई में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी पाबंदियां हटा ली थीं. इसमें मास्क लगाने, घरों के अंदर रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे नियमों में छूट भी शामिल थे.