Britain Terror Threat: ब्रिटेन की सरकार ने संडे को लीवरपूल (Liverpool) में हुए कार बम धमाके (car bomb explosion) के बाद से देश में टेरर थ्रेट का स्तर बढ़ाकर गंभीर कर दिया है. आपको बता दें कि रविवार को लीवरपूल के वुमेन हास्पिटल के बाहर हुए धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी.
धमाके की जांच ब्रिटेन का एंटी टेरर स्क्वॉड कर रहा है, साथ ही ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ‘MI5' भी मामले को देख रही है. अब तक पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. विस्फोट में मारे गए यात्री की पहचान नहीं हो सकी है, बताया जा रहा है कि वही संदिग्ध आतंकी हो सकता है.
ये भी पढ़ें| Polluted cities: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली और मुंबई भी शामिल, लाहौर की हवा सबसे खराब