ब्रिटेन (Britain) के विपक्षी दल लेबर पार्टी (Labour Party) ने भी रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को भारत में पाए गए कोरोना वायरस (covid virus) के डबल म्यूटैंट वाले वेरिएंट के चलते नई दिल्ली (New Delhi) की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए. जॉनसन की भारत (India) यात्रा अगले रविवार से शुरू होनी है. ब्रिटेन में विभिन्न तबकों की ओर से यह मांग की जा रही है कि कोरोना वायरस के भारत में पाए गए स्वरूप के चलते जॉनसन को नई दिल्ली की यात्रा करने से बचना चाहिए. लेबर पार्टी के नेता स्टीव रीड ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ जूम के माध्यम से बातचीत क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने स्काई न्यूज से कहा कि प्रधानमंत्री को सार्वजनिक जीवन में हम सबकी तरह, एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है.