कोरोना महामारी के संकट के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक(Matt Hancock resigned) ने इस्तीफा दे दिया है. हैनकॉक ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया था और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंपा है. दरअसल मैट हैनकॉक की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो अपनी सहकर्मी और जीना कोलाडैंगलो(Matt Hancock Kissed Gina Coladanglo) को गले लगा रहे थे और किस कर रहे थे. ये किस उन्होंने अपने दफ्तर में किया जिसके मुताबिक उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया. सोशल मीडिया पर हैनकॉक ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं समझ सकता हूं कि देश के लोगों ने बहुत कुछ खोया है और हमारे जैसे लोग जो नियम बनाते हैं उन्हें पालन करना चाहिए. इसलिए मैंने इस्तीफा दिया. इससे पहले हैनकॉक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) से माफी भी मांगी थी जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया था लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद हैनकॉक ने इस्तीफा दिया है.