भारत में हो रहे किसानों के आंदोलन की चर्चा विदेशों में भी हो रही है. ताजा वाक्या ब्रिटेन की संसद का है जहां लेबर पार्टी के सांसद तमनजीत सिंह ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में जारी किसानों के आंदोलन पर सवाल किया. लेकिन बोरिस जॉनसन का जवाब चौंकाने वाला था जिससे उनकी किरकिरी हो रही है. तमनजीन ने पूछा था कि किसान आंदोलन पर क्या प्रधानमंत्री जॉनसन पीएम मोदी को हमारी गहरी चिंताओं से अवगत कराएंगे. इसके जवाब में बोरिस जॉनसन बोले ''हमारा विचार यह है कि निश्चित रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में हम बेहद चिंतित हैं, लेकिन ये दोनों सरकारों के लिए महत्वपूर्ण है. मैं जानता हूं कि वे इन बिंदुओं को हल करेंगे.''