Diwali Business: दिवाली पर स्वदेशी चीजों को खरीदने की अपील और चीनी सामान के बहिष्कार का असर दिखा, और इस वजह से इस साल चीन को करारा झटका लगा. कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दावा किया है कि इस साल दिवाली पर भारतीयों ने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है. लोगों ने भारत में बनी चीजें ज्यादा खरीदी हैं और चीन में बने सामान (Chinese Goods) की बिक्री कम हुई है.
CAIT के अनुमान के मुताबिक इस साल दिवाली पर चीन को करीबन 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बताया कि उनकी रिसर्च विंग ने आंकड़े जुटाए हैं, ये आंकड़े व्यापारियों से फोन के जरिए लिए जाते हैं.
ट्रेडर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया के मुताबिक चीन के सामान कम रखने का असर दिखा है. उन्होंने ये भी बताया कि इस साल छोटे कारीगरों, कुम्हारों, शिल्पकारों और स्थानीय कलाकारों ने अपने सामान की ज्यादा अच्छी बिक्री की है.