नारियल का पानी पीना आपको भी पसंद होगा... लेकिन क्या आपने किसी पक्षी को पेड़ से नारियल तोड़कर पीते हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो जरा इस तोते पर नजर डालिए. देखिए, कैसे नारियल के पेड़ पर बैठकर ये तोता पेड़ से नारियल तोड़ उसका पानी मजे से पी रहा है. सोशल मीडिया पर इस तोते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईएफएस सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- अब नारियल पानी पीने के लिए प्लास्टिक स्ट्रो भूल जाइए.