माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को कहा कि कोरोना का असर दुनियाभर में 2022 तक जारी रहेगा, 2022 के अंत तक ही इसके असर से दुनिया निकल पाएगी. एक पोलिश अखबार गजेता विबोरज़ा और टीवीएन 24 को दिए इंटरव्यू में बिल गेट्स ने ये अहम बातें कहीं.
बता दें कि बिलियनेयर बिल गेट्स ने अपने परोपकारी बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से 1.75 बिलियन डॉलर कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए दान करने का वादा किया है. इसमें से कुछ रकम टीकों के निर्माताओं और संभावित उपचारों के लिए दी गई है और दी जा रही है. उन्होंने 2 बिलियन वैक्सीन दुनियाभर के गरीब देशों तक पहुंचाने के लिए भी WHO और GAVI (Global Alliance for Vaccines and Immunization ) की मदद करने की बात कही है.