BYJU'S Free Class: मशहूर ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी BYJU'S, जो अपने बढ़िया और साइंटिफिक ऑनलाइन क्लासेज़ के लिए जानी जाती है, अब वो देश के 112 पिछड़े जिलों के जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगी. कंपनी ने इसे लेकर नीति आयोग से करार किया है.
Byjus अपने 'करियर प्लस प्रोग्राम' के तहत NEET और JEE की परीक्षा देने वाले 11वीं और 12वीं के 3000 छात्रों की पहचान करेगा, फिर उन्हें बढ़िया और साइंटिफिक कोचिंग कराएगा. लेकिन इसके लिए छात्रों को पहले एक टेस्ट क्लीयर करना होगा. सेलेक्ट होने वाले बच्चों को कंटेंट मटेरियल के साथ मेंटरिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा जो कि क्लासरूम और ऑनलाइन दोनों ही फॉरमैट में होगा.
यही नहीं एडटेक सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव के तहत BYJU'S छठी से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को तीन साल तक के लिए BYJU'S Learning App से फ्री एजुकेशन मटेरियल भी लेने की इजाजत देगा.
ये भी पढ़ें| Britain में ट्रक ड्राइवरों की सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश, 70 लाख से ज्यादा का मिल रहा पैकेज