Covid-19 C.1.2 Variant: कोरोना के एक और खतरनाक वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. इसे अबतक का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये शातिर वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है. ये अबतक के सभी वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा म्यूटेशन के साथ सामने आया है. साउथ अफ्रीका से निकला नए म्यूटेशन के साथ ये कोरोना वेरिएंट ना सिर्फ ज्यादा संक्रामक साबित हो सकता है बल्कि कोरोना वैक्सीन को भी मात दे सकता है.
साउथ अफ्रीका के नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज ने कहा है कि कोरोना के इस नए और खतरनाक स्वरूप C.1.2 का पता इस साल मई में चला था, और मई से लेकर 13 अगस्त तक ये चीन, इंग्लैंड, कांगो, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, स्विटज़रलैंज और पुर्तगाल तक अपने पैर पसार चुका है.
स्टडी के मुताबिक ये नया C.1.2 वेरिएंट मौजूदा कोरोना वायरस के C.1 स्ट्रेन के मुकाबले ज्यादा म्यूटेट हो चुका है. C.1 वही स्ट्रेन है जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका में पहली कोरोना लहर आई थी.
- नए C.1.2 स्ट्रेन में दुनिया में पाए जाने वाले किसी भी Variant of Concern से ज्यादा म्यूटेशन देखने को मिली है
- स्टडी के मुताबिक C.1.2 के जीनोम की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है
- स्टडी के मुताबिक ये उसी तरह की वृद्धि थी जैसी कि Beta और Delta variants में देखने को मिली थी
- C.1.2 के म्यूटेशन में वृद्धि की वजह से वो उस मूल वायरस से काफी अलग था जो 2019 में वुहान में देखा गया
- वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ज्यादा संक्रामक हो सकता है, ज्यादा तेजी के साथ फैल सकता है
- ज्यादा म्यूटेशन की वजह से ये वैक्सीनेशन को चकमा दे सकता है
- यानि ये दुनिया में टीकाकरण के लिए चुनौती बन सकता है
- एक अहम बात ये भी है कि C.1.2 के आधे से अधिक सीक्वेंस में 14 Mutation हुए हैं
- साथ ही कुछ सीक्वेंस में अतिरिक्त बदलाव भी देखा गया है
ये भी पढ़ें: आंदोलन के मूड में अन्ना हजारे, पूछा- बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं?