हाल ही में ये खुलासा हुआ था कि सिजेरियन डिलेवरी से बच्चों में मोटापा बढ़ता है लेकिन अब एक रिसर्च ने इसका खंडन किया है। स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट के रिसचर्स की मानें तो सिजेरियन डिलीवरी का मोटापे से लेना देना नहीं है। बच्चों की डिलीवरी के तरीके को मोटापे के लिए फैक्टर नहीं माना जाना चाहिए। प्लॉस मेडिसिन जर्नल में छपी स्टडी के लिए करीब 97 हजार पुरुषों के मेडिकल रिकॉर्ड को ट्रैक किया गया। सट्डी बताती है कि महिलाओं को बच्चे की डिलीवरी के तरीके का उनके स्वास्थ्य पर होने वाले लॉन्ग टर्म प्रभावों की चिंता से दूर रहने की जरूरत है