कर्नाटक में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिल गई है. दरअसल रविवार को दिल्ली आकर येदियुरप्पा ने इस सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शाह के घर पर करीब एक घंटा चली इस बैठक में कर्नाटक के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी आलाकमान से मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई, जल्द ही हम अच्छी खबर देंगे.