कनाडा में भी कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. सोमवार को इसकी पहली डोज़ दी गई. इसके साथ ही अमेरिका और यूके के बाद ऐसा करने वाला कनाडा दुनिया का तीसरा देश बन गया है. ओंटारियो के 5 स्वास्थ्यकर्मी उन पहले कनाडाई नागरिकों में से थे जिनको वैक्सीन की पहले डोज़ दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा ने अपनी जरूरत से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन मंगवाई है. हालांकि बाद में कनाडा वैक्सीन की पहुंच से बाहर वाले देशों को दान करने का विचार भी कर सकता है.