Heat Wave in Canada & US: कनाडा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ठंडे कनाडा में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. गर्मी का आलम ये है कि शुक्रवार से लेकर सोमवार तक ही कनाडा के वैंकुवर (Vancouver) में करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. एन्वायरमेंट कनाडा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं और अधिकतर मौतों की वजह लू लगना बताया जा रहा है.
Environment Canada के मुताबिक गुरुवार को वैंकुवर से 250 किमी दूर ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन (Lytton, British Columbia) में लगातार तीसरे दिन पारा 49.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि रिकॉर्ड है और नॉर्मल तापमान से करीब 25 डिग्री ज्यादा है.
तो उधर अमेरिका (Heat Wave in US) में भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. यहां ओरेगन राज्य के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड (Portland, Oregon) में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पोर्टलैंड में शनिवार दोपहर को तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि रिकॉर्ड है. अमेरिका के कई और शहरों में भी गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है. दुकानों में पोर्टेबल एयरकंडीशन और पंखों की आपूर्ति कम पड़ गई है. अस्पतालों में टीकाकरण बंद कर दिया गया है तो खेलों का आयोजन भी रोक दिया गया है.