Heat Wave Canada: कनाडा में गर्मी कहर बरपा रही है. हााल ये है कि बेहद ठंडा रहने वाला कनाडा, अफ्रीका और खाड़ी देशों से भी गर्म हो गया है. यहां पारा सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है. पश्चिमी कनाडा के वैंकुवर (Vancouver) से कुछ दूर ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन (Lytton, British Columbia) में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. ये यहां के सामान्य तापमान से करीब 25 डिग्री ज्यादा है. जून यहां आमतौर पर ठंडा रहता है.
गर्मी की वजह से वैंकुवर के आसपास बीते कुछ दिनों में करीबन 500 लोगों की मौत (500 Died due to Heat) चुकी है. अधिकारियों ने इन मौतों की वजह भीषण गर्मी बताई है, और चेताया है कि मौतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.
इस ठंडे इलाके में घरों में आमतौर पर एसी नहीं होते, लिहाजा बड़ी संख्या में लोग होटलों की शरण ले रहे है. दुकानों और ऑनलाइन स्टोर्स पर एयर कंडीशनर्स खत्म हो चुके हैं. वाटर पार्क, नदी और तालाब में लोग दिन भर पड़े रह रहे हैं ताकि गर्मी से कुछ राहत मिले.