भारत से कनाडा (India to Canada) जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. कनाडा ने कोरोना के चलते बीते अप्रैल महीने से ही लगे उड़ान प्रतिबंधों को हटा ( lifts ban) लिया है. अब सोमवार यानी 27 सितंबर से एक बार फिर कनाडा के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. बता दें कि भारत-से-कनाडा की सीधी उड़ान पर लगा प्रतिबंध 21 सितंबर को समाप्त हो गया था लेकिन उसे एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा 26 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें : Gates' advice: बिल गेट्स का तंज, कहा- स्पेस छोड़िए, हमें धरती पर बहुत कुछ करना है
हालांकि ये छूट कुछ शर्तों के साथ मिली है. ट्रांसपोर्ट कनाडा ने अपने निर्देशों में कहा है कि कनाडा आने वालों को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके द्वारा अनुमोदित जेनेस्ट्रिंग लैब से कोरोना टेस्ट कराना होगा. यहां से निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद ही प्लेन से उड़ान भर सकेंगे. इसके अलावा कोरोना निगेटिव रिपोर्ट 18 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. कनाडा की यात्रा के लिए भारत में किसी अन्य लैब से किए गए कोविड-19 परीक्षणों को मान्यता नहीं दी जाएगी.