भारत इस वक्त कोरोनावायरस(India Covid 19 Update) की दूसरी लहर की गिरफ्त में है और अब दुनियाभर से देश को मदद मिल रही है. इस बीच कनाडा (Canada) ने भारत के साथ इस मुश्किल की घड़ी में एकजुटता दिखाई है. दरअसल कनाडा का मशहूर नायग्रा फॉल (Niagra Falls) तिरंगे के रंगों की रोशनी में नजर आया. 28 अप्रैल को आधे घंटे के लिए नायग्रा फॉल्स को तिरंगे की रोशनी में रंगा गया था. नायग्रा पार्क्स ने ट्वीट कर कहा कि इस वक्त भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और जिंदगियां तबाह हो रही हैं. ऐसे में हम भारत के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए नायग्रा फॉल्स को तिरंगे में रंग रहे हैं.