दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच अब कनाडा (Canada) में एक रहस्यमयी दिमागी बीमारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों को सपने में मरे हुए लोग दिखाई दे रहे हैं, जिसने मेडिकल विशेषज्ञों और वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट को हैरान कर दिया है. मरीजों में इनसोमनिया (insomnia), अंगों में शिथिलता और विभ्रम (hallucinations) या कन्फ्यूजन जैसे लक्षण (symptoms) दिखाई दे रहे हैं.
कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत में अब तक 48 लोगों में इस तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसमें से 6 की मौत भी हो गई है. हाल में मामलों में तेजी के कारण इस बीमारी की चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई रहस्यमयी बीमारी के लिए मोबाइल टावरों से फैलने वाला रेडिएशन जिम्मेदार है. कुछ लोग इसे कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट बता रहे हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. बहरहाल दुनियाभर के शीर्ष न्यूरोलॉजिस्ट इस बीमारी के कारण और इलाज का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं.