कोरोना वायरस की वैक्सीन के 5 लाख डोज़ मिलने के बाद कनाडा ने भारत को धन्यवाद कहा है. कनाडा के ओकविल से सांसद और पब्लिक सर्विस मंत्री अनीता आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत से 5 लाख कोरोना वैक्सीन डोज़ की पहली खेप कनाडा आ गई है अभी 15 लाख डोज़ और आनी है. इसे मुमकिन बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद. बता दें कि कनाडा में एस्ट्रजेनेका वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद ये खेप भेजी गई है. हम भविष्य में भी ऐसी साझेदारी की उम्मीद करते हैं. कोरोना वैक्सीन कनाडा लाने के लिए बाकी सांसद भी अनीता आनंद की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि बीते महीने कोरोना वैक्सीन के लिए कनाडाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से बात की थी और पीएम मोदी ने वैक्सीन के लिए आश्वस्त किया था.