रविवार को इंग्लैंड के लिवरपूल (Liverpool ) शहर में एक महिला अस्पताल के बाहर कार में विस्फोट (Car Explosion) होने से हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे अस्पताल की पार्किंग में खड़ी टैक्सी में ये विस्फोट हुआ. हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि इस टैक्सी को पार्किंग में कौन लेकर आया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि मेरिसाइड पुलिस की चीफ कॉन्स्टेबल सेरेना कैनेडी ने बताया कि इस घटना को अभी आतंकी हमला करार नहीं दिया गया लेकिन हर आतंकी नजरिए से इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें । Libya: क्या लीबिया के गद्दाफी का बेटा संंभालेगा गद्दी? राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया एलान