प्रियंका चोपड़ा की फिल्म The White Tiger को जबरदस्त तारीफ मिली है. उन्हें ये तारीफ किसी ऐसे वैसे से नहीं बल्कि अमेरिका की दिग्गज रैपर कार्डी बी से मिली है. कार्डी ने एक ट्वीट में लिखा- "White Tiger शानदार फिल्म है. इसे देखते वक्त मैं रो रही थी और मुझे गुस्सा भी आया." इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा कि फिल्म देखते वक्त उन्हें भी ऐसा ही लगा. फिल्म की तारीफ करने के लिए प्रियंका ने कार्डी का शुक्रिया अदा किया. बता दें कि NETFLIX पर आई प्रियंका, राजकुमार राव और आदर्श गौरव की ये फिल्म सबसे ज़्यादा पसंद आने वाली फिल्म बन गई है.