तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंगलवार को हुई किसान पंचायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बिना अनुमति मुरवार में किसान पंचायत के आयोजन को लेकर रालोद उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी समेत 5 से 6 हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. दरअसल पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो इस किसान पंचायत का हिस्सा थे. इस पंचायत में जयंत ने कृषि कानूनों की आलोचना की और पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर भी तंज कसा था.