अगर आपने भी सोशल मीडिया पर ये भड़काऊ वीडियो देखा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मुस्लिम दुकानदार को बेवजह धमकाने वाला ये शख्स बहुत जल्द जेल की सलाखों के पीछे होगा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने इस पूरे केस में FIR दर्ज कर ली है.
ये वीडियो दिल्ली के संत नगर इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें एक शख्स दिवाली के दिन बिरयानी की दुकान खोलने पर कथित रूप से एक मुस्लिम दुकानदार को धमकाते हुए सुना जा सकता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक वीडियो में आरोपी खुद को दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल का सदस्य नरेश कुमार सूर्यवंशी बता रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan Case: नवाब मलिक का एक और गंभीर आरोप, बोले- वानखेड़े ने आर्यन को किडनैप कर फिरौती मांगी थी!