Corona Virus: केंद्र सरकार ने 6 राज्यों में जांच के लिए केंद्रीय टीमों (Central Team) को भेजा है. सरकार ने कोरोना की थर्ड वेव (Third Wave) के मद्देनज़र कदम उठाते हुए अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्तीसगढ़ में टीम भेजी है. टीम का काम कोरोना मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशन्स और टेस्टिंग (Control and Contain) पर गौर करना रहेगा. इसके अलावा इन टीमों का काम कोरोना की स्थिति का मूल्यांकन करना और जरूरी उपाय सुझाना भी है.
दरअसल, देश में प्रतिदिन कोरोना के कुल केसों में गिरावट के बावजूद पूर्वोत्तर समेत कुछ छोटे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. लिहाजा सरकार किसी भी तरह की ढिलाई के पक्ष में नहीं है. बता दें कि इस उच्च स्तरीय टीम में एक क्लीनिशियन और एक लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शामिल हैं.