पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा (Bengal Post Poll Violence) को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने हिंसा के इन मामले में अभी तक कुल 9 केस दर्ज (Nine Cases) कर लिए हैं.
इस पूरी जांच की निगरानी अतिरिक्त निदेशक रैंक के एक अधिकारी द्वारा की जी रही है.जांच कर रही हर टीम में सात सदस्य हैं. जिनमें एक उप महानिरीक्षक और तीन पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में हिंसा के दौरान महिलाओं के खिलाफ कथित अपराधों व हत्याओं की जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीआई ने ये केस दर्ज किए हैं.
आलसी बाबुओं पर PM Modi सख्त, प्रोजेक्ट्स को लेट करने वालों की लिस्ट बनाने के दिए आदेश
इसी साल हुए राज्य विधानसभा चुनावों के बाद कथित हिंसा की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने एक एसआईटी (SIT) का गठन कर जांच का आदेश दिया था और अदालत ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को भी सीबीआई की मदद करने के लिए कहा था.