बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से CBI ने मंगलवार को करीबन 2 घंटे तक पूछताछ की. कोयला घोटाला मामले में रुजिरा से ये पूछताछ उनके घर पर ही हुई, जहां मंगलवार करीब 11.30 बजे CBI की एक टीम पहुंची थी. CBI से पहले यहां सीएम ममता बनर्जी भी रुजिरा से मिलने पहुंची थीं और उनके जाते ही CBI वाले पहुंचे. CBI ने पहले ही उन्हें पूछताछ का नोटिस दे रखा था. वहीं इस मामले में रुजिरा की बहन मेनका का भी नाम आया है, जिनसे सोमवार को सीबीआई ने करीब तीन घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. CBI के नोटिस को ट्वीट करते हुए अभिषेक बनर्जी ने लिखा था- हमें कानून पर पूरा भरोसा है और जो हमें ऐसा करके डराने की कोशिश कर रहे हैं, वो गलत हैं. आपको बता दें कि ये पूछताछ कोयले की अवैध चोरी और घोटाले को लेकर कर रही है. इसमें पिछले साल नवंबर में कुछ कोयला माफिया पर केस दर्ज हुआ था.