पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले हालात का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को दौरे के अंतिम दिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बंगाल में जो राजनीतिक हालात हैं उनमें शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक चुनौती है, लेकिन आयोग शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि कई दलों ने हिंसा की आशंका जताई है इसलिए इस बार सुरक्षा बलों की तैनाती करीब 25 फीसदी अधिक हो सकती है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर इस बार बंगाल में 1 लाख से अधिक पोलिंग बूथ होंगे, पिछली बाार ये संख्या 77 हजार थी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, मौजूदा ममता सरकार का कार्यकाल 30 मई 2021 को खत्म हो रहा है. राज्य में इस बार टीएमसी और बीजेपी में सीधा मुकाबला है और अभी से राजनीतिक टेंशन चरम पर है.