बॉलीवुड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अफेयर की अफवाहों के बीच शुक्रवार को ये कपल एक बार फिर साथ दिखा. मौका था विक्की कौशल की नई फिल्म 'सरदार उधम सिंह'(Sardar Udham) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special screening) का. जहां शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में कैट ने जब एंट्री ली तो सबकी निगाहें उनपर टिक गईं.
वहीं अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड विक्की कौशल सभी गेस्ट का स्वागत करते दिखे. वहीं फिल्म शेरशाह की सफलता के बाद बी-टाउन का चर्चित कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी विक्की की इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. कियारा जहां एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं तो सिद्धार्थ ब्लैक टीर्शट और ब्लू जैकेट में हैंडसम नजर आए. इनके अलावा बोनी कपूर, सारा अली खान, राजकुमार हिरानी समेत कई सेलिब्रिटी ने इस स्क्रीनिंग में शिरकत की.
शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है. जिन्होंने 1940 में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी. जिसे 16 अक्टूबर से दर्शक OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.