दोस्त की शादी हो या कज़िन की एंगेजमेंट इस तरह के खास मौकों पर हर कोई अपने डेली रूटीन से थोड़ा अलग दिखना चाहता है. अगर आउटफिट, जूलरी, मेकअप सब कुछ अच्छा होने के बाद भी कोई चीज़ है जो आपके लुक को अपग्रेड कर सकती है तो वो है आपका हेयरस्टाइल. यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ऐसी ही कुछ सेलेब-इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल्स जो आप इस शादी सीज़न ट्राय और फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
टेक्सचर्ड पोनीटेल
जिन लोगों के बाल पतले और फ्लैट हैं, उनके लिए टेक्सचर्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल परफेक्ट है. बालों को बैककॉम्ब कर के जो मेसी टेक्सचर दिया गया है उसी से बालों को वॉल्यूम भी मिलेगा.
ब्रेडेड लो-बन
करिश्मा कपूर की तरह आप भी एक ब्रेड (गुंथी हुई चोटी) बनाकर उससे जूड़ा बना सकती हैं. इस तरह के जूड़े में आप हेयर एक्सेसरीज़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
मेसी पोनीटेल
पूरे बालों पर मूज़ या स्प्रे का इस्तेमाल कर के उन्हें मेसी लुक दें और उसके बाद एक लो पोनीटेल बना लें, जिसे बैक कॉम्ब करके आप उसे वॉल्यूम दे सकती हैं.
स्लीक लो बन
अगर आपको अपने लुक को पूरी तरह से क्लासी और एलिगेंट रखना है, तो स्लीक लो बन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आपको बस हेयर जेल या सीरम की मदद से बालों को स्मूद करना है और सभी बालों को इकट्ठा करके गर्दन के पास एक सिंपल सा जूड़ा बनाना है. आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे पार्टिंग के साथ या बिना पार्टिंग के बना सकती हैं.