कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बीते साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर (Dabboo Ratnani Calendar) के लिए जो पोज दिया वो काफी चर्चा में रहा था. वहीं कुछ समय पहले भी कियारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के इंस्टाग्राम से शेयर की गई थी. जिस पर भी सोशल मीडिया में काफी कुछ हंगामा सुनने को मिला था.
अब एक इंटरव्यू में डब्बू रतनानी ने इस पर खुलासा करते हुए सफाई दी है और बताया है कि कियारा इस फोटोशूट के लिए टॉपलेस नहीं हुई थीं.
ये तस्वीर जून महीने में ही शेयर की गई थी. जिसमें कियारा समंदर किनारे रेत पर लेटी हुई पोज दे रही हैं. इसे ब्लैक एंड व्हाइट लुक देकर और भी सेक्सी और ग्लैमरस बनाया गया है. इसी तस्वीर के सामने आने के बाद हंगामा मचा था और कहा गया कि कियारा ने इस फोटो के लिए टॉपलेस होकर शूट कराया है लेकिन अब डब्बू रतनानी ने बताया है कि कियारा टॉपलेस नहीं हुई थीं. बल्कि इस तस्वीर को क्लिक ही इस तरह से किया गया था ताकि वो क्रिएटिव लगे.
ये भी पढ़ें: प्रभास राजू से शादी करना चाहती हैं Kriti Sanon! 'आदिपुरुष' में दोनों साथ कर रहे हैं काम