तमिलनाडु के नीलगिरी के पास एक हाथी पर जलता हुआ टायर फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घायल हाथी की 19 जनवरी को मौत हो गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है. कमल हासन, रणदीप हुड्डा और कोएना मित्रा जैसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए घटना की निंदा की है और इसे मानवता का पतन बताया है.
कमल हासन ने तमिल में ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने जंगलों को काटा और राष्ट्र बनाया. हम वन्यजीवों की कहानी को भूल गए. उन्हें जिंदा जलाने का रिवाज कैसे आया?
तो वहीं कोइना ने ट्वीट किया, 'मानवता विलुप्त हो गई!',
जबकि रणदीप हुड्डा ने लिखा- 'यह सिर्फ भयानक है'