फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के आम बजट से पहले केंद्र सरकार को बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक जनवरी में GST का कलेक्शन लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. रविवार को मंत्रालय ने बताया कि 31 जनवरी शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. जो जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसमें 21 हजार 923 करोड़ रुपये सीजीएसटी है और 29 हजार 014 करोड़ रुपये एसजीएसटी. वहीं 60 हजार 288 करोड़ रुपये आईजीएसटी है. वहीं पिछले साल इसी महीने के मुकाबले GST कलेक्शन में इस बार 8% ज्यादा रेवेन्यू मिला है. GST लागू होने के बाद तीन साल में यह सबसे ज्यादा कमाई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार तेज रिकवरी देखने को मिल रही है.