दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ती जा रही है. केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi) ने उनकी महत्वकांक्षी योजना 'हर घर राशन डिलीवरी' (Doorstep Delivery of Ration ) पर रोक लगा दी है. केजरीवाल सरकार 25 मार्च से राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना शुरू करने वाली थी. इसके तहत लोगों को उन्हें घर पर ही सूखा राशन मिलता लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी है.
केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देशभर में राशन वितरण की योजना केंद्र सरकार के अधीन आती है, ऐसे में दिल्ली सरकार इसमें कोई बदलाव न करे. इसीलिए इस योजना पर रोक लगा दी गई है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस योजना को रोक कर मोदी सरकार आखिर क्यों राशन माफिया के खात्मे का विरोध कर रही है?