केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. हो सकता है कि जल्द ही उन्हें उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिले. NDTV की खबर के मुताबिक सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, लेकिन जुलाई के बाद से जो भत्ता बनेगा वो दिया जाएगा, पिछले महीनों का एरियर जोड़कर नहीं मिलेगा. कॉस्ट इंडेक्सेशन 30 जून को होने की संभावना है, जिसके बाद भत्ते का प्रतिशत तय किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लगभग 28 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. दरअसल, जून अंत तक कर्मचारियों (Central Government employees) को अपना अप्रेजल का सेल्फ असेसमेंट देना है. इसके बाद ऑफिसर रिव्यू होगा.
बता दें कि सरकार ने कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत में डेढ़ सालों तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी.