Chaar Dhaam Yatra करवाने पर अड़ी उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) ने नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital HighCourt) के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की तरफ से चार धाम यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है और कहीं पर भी कोई कमी नहीं रही है लेकिन जिस प्रकार से हाईकोर्ट ने इसको रोकने का आदेश दिया है वह सही नहीं है.
आपको बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली इस यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी है. कोर्ट ने सरकार से तैयारियों को लेकर नया शपथपत्र मांगा है जोकि उसे 7 जुलाई को जमा करना है और उसी दिन कोर्ट यात्रा का भविष्य तय करेगी.