उतराखंड के चमोली में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी के बाद से अब तक तपोवन सुरंग और आसपास के इलाके में बचाव कार्य लगातार जारी है. शनिवार को चमोली पुलिस ने बताया कि यहां से अबतक 72 शवों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. जिनमें से 40 लाशों और एक मानव अंग की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं 205 लोग अभी भी मिसिंग बताए जा रहे है. पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू टीमों को कई मानव अंग भी मिले हैं और इनकी तस्दीक किए जाने का काम जारी है.