उतराखंड के चमोली में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी के बाद अब तक कुल 56 शव बरामद हो चुके हैं. रविवार से सोमवार तक तपोवन सुरंग और आसपास के इलाके से 13 और शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से 5 शव तपोवन सुरंग से, 6 शव ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास से तो रैणी गांव और रुद्रप्रयाग में अलकनंदा से 1-1 शव मिले हैं. अबतक कुल 29 शवों की ही पहचान हो सकी है. राज्य सरकार के मुताबिक अबतक 148 लोग लापता हैं. इस बीच सोमवार को 9वें दिन भी टनल में फंसे लोगों की खोज में बचाव टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं. तपोवन सुरंग में 135 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है और शवाें को सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित रैणी गांव में पानी का स्तर बढ़ने पर बजने वाला अलार्म नदी किनारे लगाया है.