बारिश और नेपाल से आनेवाली नदियों में उफान से उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसी बीच बगहा SDM शेखर आनंद ने पश्चिम चंपारण के बाढ़ प्रभावित रामनगर इलाके का दौरा किया. इस दौरान नदी तटबंध तक पहुंचने के लिए उन्हें बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा. राज्य के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, चंपारण समेत 11 जिलों में बाढ़ (Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है.
बिहार में कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है. नदियों के उफान से डरे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर उंचे स्थानों पर जा रहे हैं.