Farmer protest against Manohar Lal Khattar: हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला शांत होने की बजाय और गरमाता जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ प्रेस क्लब (Chandigarh Press Club) पहुंचने से पहले ही वहां किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई. किसान CM खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने प्रेस क्लब के आसपास के एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया था. प्रेस क्लब के आसपास के चौक चौराहों पर पुलिस जवान तैनात थे.
बता दें कि 28 अगस्त को करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में किसानों पर विरोध के चलते लाठीचार्ज किया था. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद एक किसान की मौत की खबर है. आरोप है कि यह किसान भी प्रदर्शन में शामिल था और पुलिस की पिटाई का शिकार हुआ.
यह भी पढ़ें: Delhi Riots Case: कोर्ट ने पुलिस पर उठाए कई सवाल, कहा- दिल्ली दंगे में जांच का मापदंड बहुत घटिया