TDP चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश की 3 राजधानी के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने की चुनौती दी. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर लोगों ने तीन राजधानी का समर्थन किया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. राज्य की राजधानी अमरावती को बनाए रखने के लिए किसानों के संघर्ष के एक साल पूरे होने पर नायडू ने अमरावती के रायापुड गांव में बड़ी रैली को संबोधित किया. बता दें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने एक कानून पारित कर विशाखापत्तनम को कार्यपालिका मामलों की राजधानी, कुर्नूल को न्यायिक राजधानी जबकि अमरावती को विधायी राजधानी के तौर पर बरकरार रखा था. लेकिन मामला अब अदालत में है.