1 अगस्त से पैसे और लेन-देन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुए हैं. जो आपकी दैनिक जिंदगी पर असर डाल सकते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं इन पांच बदलावों पर-
ATM से पैसा निकालना महंगा
RBI ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ाया
इंटरचेंज फीस 15 रुपये से 17 रुपये की गई
ICICI खाताधारकों के लिए बढ़ा चार्ज
हर महीने 4 मुफ्त नकद लेन-देन की छूट
लिमिट के बाद ₹150 प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज
होम ब्रांच से हर महीने ₹1 लाख कैश विड्रॉल
नॉन होम ब्रांच में हर माह ₹25 हजार की लिमिट
पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक पर चार्ज
डोरस्टेप बैंकिंग के लिए ₹20 प्लस GST देने होंगे
फंड ट्रान्सफर पर 20 रुपये प्लस GST लगेगा
दूसरे बैंक खातों में फंड ट्रान्सफर पर चार्ज लगेगा
मोबाइल पोस्टपेड और बिल पेमेंट पर भी ₹20 प्लस GST
रविवार समेत छुट्टी वाले दिन भी सैलेरी
वर्किंग डे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा
सैलरी, पेंशन छुट्टी वाले दिन भी आएगी
नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस 24x7 उपलब्ध