आजकल अपने चेहरे के लिए हर कोई बिना किसी हार्श केमिकल वाले ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की तलाश में रहता है. हमने आपके लिए तैयार की है पॉपुलर केमिकल फ्री और क्लीन ब्यूटी ब्रांड्स की एक लिस्ट.
प्योरअर्थ- प्योरअर्थ एक लक्ज़री स्किनकेयर और हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड है, जो अपने सभी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए पीच से लेकर सी बकथॉर्न तक हर एक इंग्रीडिएंट सीधे हिमालय से लाता है.
बायोटिक- बायोटिक काफी पुराना और पॉपुलर आयुर्वेदिक ब्रांड हैं। इसके सभी स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स में प्रिजर्वेटिव-फ्री इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
सोलट्री- सोलट्री एक पॉपुलर इंडियन हर्बल ब्रांड है जो नेचुरल ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स तैयार करता है. इसके हेयर केयर रेंज और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आयुर्वेदिक तरीके बने हैं जो आपके शरीर और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.
जस्ट हर्ब्स- जस्ट हर्ब्स के फेस वॉश हों या स्किन ऑयल , शैम्पू , या फेस टिंट, इनका हर प्रोडक्ट केमिकल फ्री तरीके से तैयार किया जाता है. जो आपकी स्किन के लिए है एकदम सेफ.