सीमा पर तनातनी और मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत पर जोर के बावजूद चीन से आयात पर भारत की निर्भरता बढ़ी है. साल 2020 में चीन एक बार फिर से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है. आंकड़ों की माने तो साल 2020 में भारत और चीन के बीच 77.7 बिलियन डॉलर का दोपक्षीय व्यापार हुआ है. हालांकि यह पिछले चार वर्षों का सबसे कम है, लेकिन बादशाहत चीन ने ही बनाई है. पिछले साल अमेरिका इस मामले में टॉप पर था. भारत और अमेरिका के बीच 2019 में 90.1 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ था. पिछले साल सीमा पर खूनी संघर्ष के बाद मोदी सरकार ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए कई कदम उठाए थे. लेकिन इसके बावजूद भारत भारी मशीनरी, टेलिकॉम इक्विपमेंट और होम अप्लायंसेज पर काफी हद तक चीन से आयात पर निर्भर है.