कोरोना संकट (Corona crisis) से जूझ रहे भारत की मदद के लिए कई देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, इसमें पड़ोसी देश चीन (China ) भी शामिल है...लेकिन चीन के वादों पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने भारत आनेवाली सभी उड़ानों अगले 15 दिनों को लिए स्थगित कर दिया है. इसकी वजह से चीन के निजी कारोबारियों से भी भारत को मेडिकल इक्यूपमेंट्स (medical equipment) मिलने में परेशानी खड़ी हो गई है.
इसके अलावा ये खबरें भी हैं कि चीनी मैनूफैक्चर्स ( Chinese manufacturers) ने ऑक्सीजन संबधी इक्यूपमेंट्स की कीमतों को 35 से 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है. साथ ही चीन से भारत को सामान पहुंचाने में लगने वाली फीस में भी लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है. जाहिर है चीन की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी है.