चीन(China) रोजाना नए-नए ऐसे अजूबे पेश करता है जिसे देख दुनिया हैरान हो जाती है. अब चीन ने अंतरिक्ष में धान की फसल उगाई है जिसकी पहली खेप लेकर चीन का अंतरिक्ष यान धरती पर आया है. पहली खेप में धान के 1500 चावल के दाने हैं जिनका नाम चीन ने 'स्पेस राइस'(Space Rice in China) रखा है. इनका वजन 40 ग्राम है. इन्हें दक्षिण चीन कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बोया जाएगा. ये धान अंतरिक्ष के वातावरण और जीरो ग्रैविटी में पैदा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरिक्ष में पैदा हुए बीजों को वापस धरती पर लाकर बोने से पैदावार ज्यादा होती है और चीन ऐसे एक्सपेरिमेंट साल 1987 से चावल और दूसरी फसलों के साथ के साथ करता आ रहा है. चीन करीब 200 से ज्यादा फसलों के साथ ऐसे प्रयोग कर चुका है जिसमें कपास से लेकर टमाटर तक शामिल है. चीन के मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में चीन में 24 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खेती के लिए अंतरिक्ष से आए बीज का इस्तेमाल किया गया था.
यह भी पढ़ें: Indonesia Corona: इंडोनेशिया में एक दिन में पहली बार आए कोरोना के 54 हजार से ज्यादा केस, बना हॉट स्पॉट