हॉन्ग कॉन्ग(Hong kong) को अपने कब्जे में करने के लिए चीन(China) ने बड़ा दांव चला है. दरअसल हॉन्ग कॉन्ग की 90 सदस्यों वाली असेंबली में अब सिर्फ 20 लोग ही जनता के वोट से चुनकर आएंगे. वहीं बाकी के 70 लोग अलग अलग तरीकों से चुनकर सभा में आएंगे.
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग की असेंबली में 70 सदस्य है जिनमें से 35 लोग सीधे चुने जाते थे और 35 मनोनीत होते थे. वहीं नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ 20 लोग ही सीधे चुने जाएंगे, 30 मनोनीत होंगे और 40 लोगों को चुनाव समिति चुनेगी. समिति में 1200 से 1500 लोग होंगे, और इन लोगों की नियुक्ति चीन करेगा. यानि कि अब चीन का पूरी तरह से हॉन्ग कॉन्ग की असेंबली पर कब्जा होगा. चीन के इस कदम से हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र की बहाली के लिए लंबे वक्त से चले आ रहे संघर्ष को बड़ा झटका लगा है.