US-China on Dalai Lama: भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) की दलाई लामा (Dalai Lama) के प्रतिनिधी से मुलाकात पर चीन भड़क गया है. ब्लिंकन ने दिल्ली में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधि न्गोडुप डोंगचुंग से मुलाकात की थी, जिसपर चीन ने कड़ा विरोध जताया है.
चीन के मुताबिक, ये तिब्बत को चीन का हिस्सा मानने और तिब्बत की आजादी का समर्थन नहीं करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता का उल्लंघन है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तिब्बत पूरी तरह से चीन का अंदरूनी विषय है जिसमें किसी भी विदेशी दखल की इजाजत नहीं है. चीन विदेशी अधिकारियों और दलाई लामा के बीच हर तरह के संपर्कों का जोरदार विरोध करता है.