भारत और अमेरिका के साथ तनाव के बीच चीन ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है. उसने शुक्रवार को बजट में 6.8 फीसदी का इजाफा किया है. चीन का साल 2021 का रक्षा बजट अब 209 अरब डॉलर हो गया है. चीन के इस कदम से यह साफ हो गया है कि कोरोना महामारी के दौर में भी उसके लिए अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना ज्यादा अहम है. वैसे, तो चीन लगभग हर बार अपने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी करता आया है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इस बार इसकी उम्मीद कम थी. बजट बढ़ाए जाने के पक्ष में एनपीसी के प्रवक्ता झांग येसुइ ने कहा कि ये चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास है. इसका मकसद किसी देश को निशाना बनाना या फिर धमकाना नहीं है.