Corona Delta Variant: चीन के कई इलाकों में इन दिनों कोरोना के डेल्टा वेरियंट के मरीज तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालत ये हैं कि चीन के दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत (Fujian Province) के पुतियान (Putian City) में कड़े प्रतिबंध लागू करते हुए जिम-मॉल सब बंद कर दिए गए हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारीयों के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजियान प्रांत में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 35 अकेले पुतियान शहर में मिले हैं.
पुतियान के अधिकारियों ने अगली सूचना तक इंटर-सिटी और इंटर-प्रोविंस बस सेवाओं को सस्पेंड करने का ऐलान किया है. रेस्तरां और सुपरमार्केट को ग्राहक संख्या को कड़ाई से नियंत्रित करने और बुखार की जांच करने के लिए कहा गया है. इस से पहले चीन में डेल्टा वेरिएंट की वजह से जुलाई में कई मामले सामने आए थे लेकिन तब स्थिति संभाल ली गई थी. ये हालात साल 2020 में वुहान में (Wuhan) सामने आए कलस्टर के बाद सबसे भयानक थे.